निबंध – विज्ञान के चमत्कार | Wonder of science Essay

हेलो दोस्तों आज के इस लेख में हम विज्ञान का चमत्कार या वंडर ऑफ साइंस का निबंध जानने वाले हैं जिससे कि आप दोस्तों इस निबंध को आसानी से परीक्षाओं में लिखकर आ सको और बहुत ही अच्छे नंबर ला सको क्योंकि दोस्तों यह वंडर ऑफ साइंस या विज्ञान का चमत्कार का निबंध अधिकतर सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है चाहे आप का माध्यम हिंदी हो या अंग्रेजी हो सभी प्रकार की परीक्षाओं में विज्ञान के चमत्कार का निबंध जरूर पूछा जाता है आइए जानते हैं आज के इस लेख में कि आप किस प्रकार से विज्ञान के चमत्कार का निबंध बहुत ही सरल भाषा में लिखकर बहुत अच्छे नंबर ला सकते हो तो दोस्तों सबसे पहले हम आपको बता दें कि आपकी जो भाषा की राइटिंग है यानी कि आपकी जो हैंडराइटिंग है यह भी काफी मायने रखती है आपको अच्छे नंबर दिलाने में दोस्तों आपको यह करना है कि अगर आपकी राइटिंग बहुत ही अच्छी है तो अच्छी बातें मगर आपकी राइटिंग थोड़ी गंदी है या कोई भी व्यक्ति आपकी राइटिंग में लिखे गए शब्दों को आसानी से नहीं पढ़ सकता है तो दोस्तों यह आप की परीक्षाओं में कम नंबर आने का सबसे बड़ा कारण भी हो सकता है क्योंकि अधिकतर दोस्तों जब टीचर लोग कॉपी को चेक करते हैं तो वहां पर आपकी राइटिंग समझ में नहीं आ पाने की वजह से वह आपको उन चीजों के नंबर भी नहीं देते हैं जो कि आपने अच्छे से लिखी थी रोज तो आप अपने में इस बात को जरूर अच्छे से ध्यान रखें कि आपकी राइटिंग बहुत ही सुंदर हो जिससे कि आप दोस्तों अच्छे नंबर हासिल कर सके तो आइए जानते हैं कि किस प्रकार से आप वंडर ऑफ साइंस का निबंध लिखकर आप बहुत ही अच्छे नंबर ला सकते हैं

विज्ञान के चमत्कार

1. प्रस्तावना:- आधुनिक युग विज्ञान का युग है इसने माधुरी सुखों को बढ़ाया है और अगर दूसरी तरफ देखें तो कई तरह की परेशानियां भी मानव के लिए विज्ञान ने पैदा की है एक तरह से अगर देखा जाए तो विज्ञान हमारे लिए वरदान भी है मगर दूसरी तरफ देखा जाए तो यह हमारे लिए अभिशाप भी हो सकता है
2. विज्ञान मनोरंजन के क्षेत्र में :- मनोरंजन की आधुनिक सुविधाएँ विज्ञान की देन हैं। सिनेमा, टी.वी., रेडियो, वीडियोगेम आदि , द्वारा हम अपना मनोरंजन कर सकते हैं यह ऐसे साधन है जो कि हमें कभी भी बोर नहीं होने देते हैं जल्दी हम अकेले होते हैं तब हम मनोरंजन के इन साधनों से हम अपना मन भी ला सकते हैं और हमारा अकेलापन आसानी से अच्छे से गुजर जाता है
3. विज्ञान चिकित्सा के क्षेत्र में :- चिकित्सा के क्षेत्र में विज्ञान की देन सराहनीय हैं। असाध्य व खतरनाक रोगों पर नियंत्रण हो गया है। हृदय प्रत्यारोपण, किडनी का प्रत्यारोपण आदि संभव हो गया है। टेस्टट्यूब बेबी से निःसंतान दंपतियों के आँचल में भी खुशियाँ आ गई हैं। विज्ञान ने अंधे को आँखें, बहरे को कान, गूंगे को वाणी प्रदान की है अगर एक प्रकार से देखा जाए तो विज्ञान ने चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांति ला दी है आज हर बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज संभव हो गया है
4. विज्ञान कृषि के क्षेत्र में :- हरित क्रांति विज्ञान की देन है। विज्ञान ने कृषि के क्षेत्र में कीटनाशक दवाइयाँ, उर्वरक, कृषि योग्य यंत्र, नलकूप आदि प्रदान किए हैं, जिनसे खाद्यान्न उत्पादन कई गुना बढ़ गया है। आज के दिन में प्रयोग होने वाले ट्रैक्टर ट्यूबवेल की वजह से आधुनिक कृषि बहुत ही सरल और उन्नत हो गई है जिससे उत्पादन कई गुना ज्यादा बढ़ गया है और किसान आज संपन्न हो गया है क्योंकि दोस्तों वह ट्यूबवेल ट्रैक्टर और अन्य उपकरणों की मदद से बहुत ही सरल तरीके से कृषि कर सकता है कई प्रकार के रासायनिक खाद भी मौजूद है जो कि उत्पादकता को बढ़ाने में सहायक हैं जो कि सभी कुछ विज्ञान की देन है
5. विज्ञान यातायात के क्षैत्र में:- विज्ञान ने यातायात के क्षेत्र में क्रांति ला दी है आज कोई भी व्यक्ति यूरोप में अगर नाश्ता करें तो वह एशिया में आकर डिनर कर सकता है यह सब कुछ संभव हो पाया है विज्ञान के चमत्कार के द्वारा क्योंकि दोस्तों विज्ञान ने हमें बहुत ही तेज गति से चलने वाले साधन प्रदान किए हैं जो कि हमें एक स्थान से दूसरे स्थान पर बहुत ही कम समय में पहुंचा देते हैं आज हमारे पास में साइकिल कार स्कूटर रेलगाड़ी हवाई जहाज और बहुत सारे ऐसे साधन मौजूद है जो हमें कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा देते हैं यह सब कुछ भी ज्ञान से ही संभव हो पाया है
6. विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में:- विज्ञान में शिक्षा के क्षेत्र में भी क्रांति ला दी है विज्ञान की मदद से आज नई-नई प्रकार की शिक्षा व्यवस्था पैदा हो रही है आज इंटरनेट और यूट्यूब के माध्यम से आज हम घर बैठे शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और किसी प्रकार की शिक्षा प्राप्त करने में आज हमारे सामने कोई भी बाधा मौजूद नहीं है यह सब कुछ विज्ञान से ही संभव हो पाया है |
7. विज्ञान सूचना और तकनीक के क्षैत्र में:- विज्ञान में सूचना और तकनीक के क्षेत्र में भी क्रांति ला दी है आज हम देश के किसी भी कोने में बैठ कर दुनिया के किसी भी हिस्से में संदेश भेज और प्राप्त कर सकते हैं या किसी भी प्रकार की सूचनाएं भेज कर हम अपना ज्ञान वर्धन कर सकते हैं जी हां दोस्तों यह सब कुछ सूचना और तकनीक के माध्यम से ही संभव हो पाया है जो कि विज्ञान की देन है
8. उपसंहार:- यह बात पूरी तरह से सत्य है कि विज्ञान के आने से मानव की दुनिया जो है बहुत ही ज्यादा सुखी हो गई है पर अगर दूसरी तरफ देखा जाए तो दोस्तों विज्ञान ने हमें कई तरह के अभिशाप भी दिए हैं जी हां दोस्तों आज विज्ञान की मदद से मानव ने कई तरह की इतनी घातक हथियार भी बना लिए हैं जो कि स्वयं मानव के विनाश के लिए काफी है तो अगर देखा जाए तो मुख्य रूप से अगर विज्ञान का उपयोग जनहित में किया जाए तो विज्ञान हमारे लिए वरदान है और अगर विज्ञान का ही प्रयोग मानव के विध्वंस के लिए किया जाए तो यह एक किराए से हमारे लिए अभिशाप ही होगा इसलिए हमारी बुद्धि के ऊपर निर्भर करता है कि हम विज्ञान का उपयोग किस प्रकार करें

दोस्तों विज्ञान के चमत्कार निबंध के ऊपर हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा और अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो अपने सभी दोस्तों के साथ में इसको शेयर करना ना भूले आप इसे व्हाट्सएप फेसबुक पर सभी जगह पर आप इसे शेयर कर सकते हो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *