दोस्तों हर कोई यह चाहता है कि वह जीवन में एक बार एरोप्लेन से यात्रा जरूर करें और कई कई लोगों का तो यह रोज का काम होता है कि उन्हें हर किसी दिन एरोप्लेन से यात्रा करनी होती है मगर दोस्तों हवाई जहाज जितनी आज सुविधाजनक है उससे भी ज्यादा होशियारी हमको इस में यात्रा करते समय रखनी पड़ती है क्योंकि कई बार अनजाने में हम ऐसी गलतियां कर जाते हैं जिनका खामियाजा हमें भुगतना पड़ता है जी हां दोस्तों क्योंकि बस और ट्रेन में तो ज्यादा नियम कानून कायदे नहीं होते हैं
मगर दोस्तों हवाई जहाज में सफर करते समय हमें कुछ नियमों का पालन करना होता है जिससे कि हम अपनी हवाई यात्रा को और ज्यादा सुविधाजनक बना सकते हैं हर कोई यह चाहता है कि वे जीवन में एक बार हवाई जहाज से यात्रा जरूर करें कोई हवाई जहाज के माध्यम से विदेश घूमने का सपना भी पूरा करना चाहता है तो कोई दोस्तों देश के अंदर ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाकर अपने सपने को पूरा करता है मगर दोस्तों कई बार हम कुछ बातों का ध्यान नहीं रख पाने की वजह से हम बड़ी गलतियां कर जाते हैं जो कि हमें नहीं करनी चाहिए और दोस्तों आपको मालूम ही होगा कि इतने बड़े हवाई जहाज को उड़ाने के लिए एक बहुत ही कुशल पायलट की आवश्यकता होती है
जी हां दोस्तों यह पायलट भी आसानी से नहीं बनते हैं इसके लिए भी काफी लंबी ट्रेनिंग होती है तब जाकर इन को उड़ाने के लिए हवाई जहाज दिया जाता है इन पायलेट्स को कुछ इस प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है जिससे कि यह आपातकालीन स्थितियों मैं भी इस प्लेन को सभी दुर्घटनाओं से बचा सके इन पायलेट्स की बाकायदा ट्रेनिंग होती है और इसके लिए पायलट स्कूल भी होते हैं
जहां पर इनको हवाई जहाज उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है यह पायलट अपने आप में बहुत ही कुशल और तेज दिमाग के होते हैं जो कि इस प्लेन को सभी समस्याओं से बचा लेते हैं दोस्तों प्लेन का जो आगे का हिस्सा होता है जिसे की कॉकपिट कहा जाता है इसी में यह पायलट बैठते हैं और यहीं से इस प्लेन को नियंत्रित भी करते हैं क्योंकि दोस्तों इन पायलेट्स के ऊपर प्लेन को संभालने के साथ-साथ उस प्लेन में बैठे हुए सभी लोगों की जिंदगी यों की जिम्मेदारी भी होती है अगर दोस्तों एक पायलट गलती करता है तो वह प्लेन के साथ-साथ कुछ प्लेन में बैठे हुए सभी लोगों की मौत का कारण भी बन सकता है इसलिए दोस्तों पायलट बनने का जो काम है बहुत ही जिम्मेदारी पूर्ण है
क्योंकि दोस्तों इसमें एरोप्लेन को तो संभालना होता ही है किसी के साथ में एरोप्लेन में बैठे हुए सभी लोगों की जिंदगी का भी सवाल होता है अगर उड़ते हुए हवाई जहाज में कोई तकनीकी खराबी आ जाए या फिर इस हवाई जहाज में कोई गलती पायलट के द्वारा भी हो जाए तो उन सभी का खामियाजा इस प्लेन के साथ-साथ में इस में बैठे हुए यात्रियों को भी भुगतना पड़ता है मगर दोस्तों पायलट ऐसा नहीं करते हैं और अपनी नौकरी को यह जिम्मेदारी पूर्वक निभाते हैं क्योंकि इस में बैठे हुए सभी लोगों की जिंदगी का जो सवाल है इसलिए इसके पायलेट्स बहुत ही सावधानी पूर्वक इन हवाई जहाजों को उड़ाते हैं मगर दोस्तों कई कई बार पायलट से भी गलती कर जाते हैं ऐसी ही एक गलती अभी पायलट से हुईं हैं मामला कुछ ऐसा है
कि दोस्तों सूडान के खार्तुम शहर से एक हवाई जहाज ने उड़ान भरी जिसे कि इथियोपिया की राजधानी आदिस अबाबा जाना था मगर दोस्तों यह हवाई जहाज अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचता उससे पहले ही इस हवाई जहाज को उड़ा कर इसके पायलट से इस हवाई जहाज को ऑटो पायलट मोड पर डाल कर सो गए जी हां दोस्तों आप समझ सकते हो कि यह कितनी बड़ी गलती है क्योंकि हवाई जहाज में सोना कोई छोटी मोटी गलती नहीं है अगर कोई पायलट हवाई जहाज में सो जाता है तो इससे हवाई जहाज को तो खतरा है ही सही इसी के साथ साथ में इस हवाई जहाज में बैठे हुए सभी लोगों की जिंदगी यों का भी खतरा है
क्योंकि ऐसे में कभी भी दुर्घटना हो सकती है अब दोस्तों आगे क्या हुआ कि सभी पायलेट्स इस हवाई जहाज को ऑटो पायलट मोड पर डाल कर सो गए ऑटो पायलट मोड एक ऐसा मोड होता है जिसमें जो पायलट सेट कर देता है उसी गति से प्लेन आगे की ओर बढ़ता रहता है यानी कि प्लेन अपने आप उड़ता रहता है मगर दोस्तों हद तो तब हो गई जब यह अपने गंतव्य स्थान आदिस अबाबा पहुंचा तो यह वहां के एयरपोर्ट से ही आगे निकल गया तब जाकर उस एरोप्लेन का ऑटो पायलट का अलार्म बजा और तब जाकर इन पायलट की नींद खुली और इसके बाद में उन्होंने उस हवाई जहाज को संभाला और फिर वापस उसको अदीस अबाबा के एयरपोर्ट के ऊपर लेकर गए और तब जाकर हवाई जहाज की लैंडिंग करवाई जा सके दोस्तों यह कितनी बड़ी गलती है
इसको आप समझ सकते हो देश दुनिया में कई बार हवाई जहाज के क्रेस होने की घटनाएं सामने आती रहती है इनमें से कई घटनाएं तो ऐसी होती है जो कि किसी तकनीकी खराबी या पक्षियों के टकरा जाने के कारण होती है यह कभी-कभी तो ऐसी घटनाएं भी घटित हुई है जिसमें कि पूरा का पूरा प्लेन यात्रियों के साथ में गायब हो चुका है जिसका कि आज तक कोई अता पता नहीं है मगर इस प्रकार की गलतियों के साथ-साथ में कुछ गलतियां किसको उड़ाने वाले पायलट से भी हो जाती है जैसा कि ऊपर बताया गया है यह कोई एक छोटी गलती नहीं है
क्योंकि अगर हवाई जहाज आसमान में उड़ रहा है और ऐसे में उसका पायलेट्स सो गया हो तो आप जरा सोचिए कि उस समय अगर उस प्लेन में आप बैठे होते तो आपकी क्या मनो स्थिति होती है यह कोई छोटी मोटी गलती नहीं है यह एक बहुत ही बड़ी गलती है जो कि इन पायलट से हुई है दोस्तों आपका इसके बारे में क्या कहना है हमें कमेंट जरूर कीजिएगा | जय हिंद जय भारत