प्रश्न 2. सोडियम को केरोसीन में डुबोकर क्यों रखा जाता हैं?
उत्तर:- सोडियम अत्यंत क्रियाशील धातु है । यदि इसे खुले में रखा जाता है तो यह ऑक्सिजन से तेज़ी से अभिक्रिया करके आग पकड़ लेता है | इसलिए इसे सुरक्षित रखने तथा आकस्मिक आग को रोकने के लिए सोडियम को केरोसीन में डुबोकर रखा जाता है।