class 9th Hindi trimasik paper full Solution 2024 pdf / trimasik paper full Solution class 9th Hindi

1, पति-पत्नी ने मेहमानों के लिए भोजन में कौन-कौन सी चीजे बनायी है ?

उत्तर:- पति-पत्नी ने मेहमानों के लिए भोजन में भुजिया लड्डू बरफी खीर पुड़ी आदि चीजे बनायी है |

2, जल के भीतर से वृद्ध मछली ने सभी जीव जंतुओ से क्या कहा है

उत्तर:- ब्याह सूर्य का ठीक, मगर, तुम इतनी बात नहीं भूलो अगर सूर्य ने ब्याह किया दस पांच पुत्र जन्माएगा

3, अंतरिक्ष यात्री कौन होते हैं ?

उत्तर:- अंतरिक्ष यात्री वैज्ञानिक होते हैं |

4, डायरी थका हुआ हूँ ? अब बातें नहीं कर सकता। शुभ रात्रि।‘ यह वाक्य लेखक ने कब कहा व क्यों कहा ?

उत्तर:- यह वाक्य लेखक ने रन फॉर यूनिटी दौड़ से लौट के बाद कहा सोते समय कहा क्योंकि लेखक थक चुका था और अब वह सोना चाहता था |

5, बरसात के मौसम में क्या-क्या होता है ?

उत्तर:- बरसात में सब तरफ पानी ही पानी बहने लगता है हमारे तुम्हारे घर स्कूल सड़कों रेल की पटरियों पर पानी भर जाता है देश के कई भाग बाढ़ में डूब जाते हैं |

6, पर्यायवाची शब्द की परिभाषा उदारण सहित लिखिए ?

उत्तर:- ऐसे शब्द जिनके अर्थ समान हो पर्यायवाची शब्द कहलाते हैं |

7, पटवारी भी अपनी नौकरी छोड़कर नमक का दारोगा क्यों बनना चाहते थे ?

उत्तर:- पटवारी भी अपनी नौकरी छोड़कर नमक का दरोगा बनना चाहते थे क्योंकि उसे समय नमक का दरोगा को रिश्वत खूब मिलती थीं |

8, विलोम शब्द की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए ?

उत्तर:- जब कोई एक शब्द किसी दूसरे शब्द का उल्टा या विपरीत अर्थ व्यक्त करे तो उसे विलोम शब्द कहा जाता है ।

8, कांजीहौस में पशुओं की हाजिरी क्यों ली जाती थी ?

उत्तर:- कांजीहौस में कैद पशुओं की हाज़िरी ली जाती थी। इससे पशुओं की संख्या की जानकारी होती थी ताकि कोई जानवर अगर कैद से भाग जाए तो तुरन्त पता लगाया जा सके ।

9, मासिक वेतन को पूर्णमासी का चाँद क्यों कहा गया है ?

उत्तर:- मासिक वेतन को पूर्णमासी का चाँद कहा गया है क्योंकि वह महीने में एक दिन दिखाई देता है और घटते-घटते लुप्त हो जाता है। वेतन भी एक ही दिन आता है जैसे-जैसे माह आगे बढ़ता है वैसे वह खर्च होता जाता है ।

10, ओहदा, निगाह, पीर का मजार, आमदनी शब्दों के अर्थ लिखिए ।

उत्तर: – ओहदा – पद निगाह – नज़र पीर का मजार – सूफ़ी संत की कब्र आमदनी – आय

11, डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को अपने पिताजी से विरासत में कौन-कौन से गुण मिलें ?

उत्तर:- कलाम को अपने पिताजी से विरासत के रूप में ईमानदारी और आत्मानुशासन, तथा माँ से ईश्वर में विश्वास और करुण का भाव मिला।

12, पं. जसराज की शिक्षा के बारे में लिखिए ?

उत्तर:- पंडित जसराज के अनुसार उनके लिए एक ही शिक्षा हैं संगीत की पंडित जसराज घर के कामकाज में जुड़ गए इसी वजह से उनकी पढ़ाई लिखाई भी बचपन में ही खत्म हो गई |

13, सतपुड़ा के घने जंगल कैसे है ?

उत्तर:- सतपुड़ा के घने जंगल नींद में डूबे हुए और ऊंघते और अनमने हैं

14, हेलेन केलर का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?

उत्तर:- हेलेन केलर का जन्म 27 जून 1880 को अमेरिका में तस्कम्बिया नामक छोटे से कस्बे में हुआ |

15, कण्ठ से उच्चरित होने वाले वण लिखिए ?

उत्तर:- क, ख, ग, घ, ड़

16, ‘भ्रम’ व ‘ड्रम’ शब्दों को विच्छेद करके लिखिए ।

उत्तर:- भ+र्+म और ड+र्+म

17, बचपन की किस घटना ने हेलेन केलर को दृष्टिहीन व बधिर बना दिया ?

उत्तर:- एक साधारण ज्वर ने बचपन में हेलेन केलर को दृष्टिहीन व बधिर बना दिया ।

18, पं. जसराज की संगीत शिक्षा की शुरूआत किस आयु से हुई थी ?

उत्तर:- पं. जसराज की संगीत शिक्षा की शुरूआत 4 वर्ष की आयु से हुई थी

19, नए शिक्षक ने डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को बचपन में पीछे की बैंच पर क्यों बिठा दिया था ?

उत्तर :- एक मुसलमान लड़का हिंदू लड़के के साथ बैठना उनके शिक्षक को अच्छा नहीं लगा।

3 अंक वाले

प्रश्न1. छोटी बच्ची को बैलों के प्रति प्रेम उमड़ आया ?

उत्तर:- लड़की की माँ मर चुकी थी, सौतेली माँ उसे मारती रहती थी। इसीलिए बैलों से उस छोटी बच्ची की आत्मीयता हो गई थी। लड़की तथा दोनों बैल भी प्यार के भूखे थे और एक दूसरे का कष्ट समझ सकते थे |

2. मेहमान, थाली, पत्नी इन संज्ञा शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए

उत्तर:- आज हमारे घर मेहमान आ गए | घर के सभी सदस्य थाली में खाना खा रहे थे | मोहन की पत्नी घर के साफ सफाई में लगी थी

3. निम्नलिखित शब्दों मे से विशेषण को छोटकर लिखिए- ‘जहरीला सॉप, गर्म-गर्म रोटी, खास मेहमान’

उत्तर:- जहरीला, गर्म गर्म, खास

4. ‘सूरज का ब्याह कविता की प्रथम दो पंक्तियाँ लिखिए ?

उत्तर:- उड़ी एक अपवाह सूर्य की शादी होने वाली है | वर के विमल मौर में मोती उषा पिरोने वाली है ||

5. निम्नलिखित शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए हस्त, स्वप्न, मृतिका, चन्द्र, शाक, पाँत

उत्तर:- पण्डित जी हस्त रेखा के ज्ञाता हैं आज मेरे स्वप्न में मुझे हिरण दिखाई दिया हिरण मृतिका सी पड़ी रही चारु चंद्र की चंचल किरने शाक शाक पर उल्लू बैठा है ढांक के वही तीन पाँत

6. पापड़ खाने के लिए मेहमान ने कौन सी जुगत लगाई ?

उत्तर:- पापड़ खाने के लिए मेहमान ने यह जुगत लगाई मेहमान ने कहा मैं बड़े मजे से सो रहा था इतनी में सरसराते हुए काला नाग आ गया क्या बताओ भाई की इतना लंबा सांप था यहां से लेकर वहां तक जहां वह पापड़ रखे हैं |

7. निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखिकर वाक्यों में प्रयोग कीजिए i. आँखों में धूल झाँकनाii. अपना उल्लू सीधा करना उत्तर:- नेता जनता की आंखों में धूल झोंक रहें हैं सब अपना उल्लू सीधा करने में लगे हैं 8. दिए गए विराम चिन्हह्नों का प्रयोग कर वाक्य लिखिए- विराम चिन्हह्न ? !

उत्तर:- आपका नाम क्या है ? अरे ! तुम कब आए

4 अंक वाले प्रश्न

1. निम्न शब्दों का प्रयोग करके के कहानी लिखिए काकी, हलवा, व्यंजन, बूढ़ी, कचौरी, मेहमान, गाँव, शादी, (छात्र अन्य शब्दों का भी उपयोग कर सकते हैं)

उत्तर:- मोहन बड़े दिनों बाद गांव आया उसने देखा कि पड़ोस की काकी बर्तन साफ कर रही थी उसने कहा अरे बेटा मोहन तुम कब आए और उसने बैठने के लिए खटिया दी और कहा कि आज तो तुम हमारे मेहमान हो आज मैं आपका खाना भी यही बनाऊंगी मोहन को भी भूख लग रही थी काकी ने गरमा गरम हलवा बनाकर खिलाया और कहा कि अभी इससे काम चलाओ कुछ और चीज भी में आपके लिए बनाती हूं इसके बाद कई ने स्वादिष्ट व्यंजन बनाएं काकी की बूढ़ी सास भी इसमें उसकी मदद कर रही थी और कई ने और कई ने कचोरिया तो बहुत ही स्वादिष्ट बनाई कचोरी खाकर तो मोहन को मजे आ गए और कई ने कहा कि बेटा हमारे बेटे पराग की शादी होने वाली है हम तुम्हें बुलाएंगे तुम जरूर आना

2. ‘नमक का दारोगा’ कहानी का सारांश अपने शब्दों में लिखिए ?

उत्तर:- मुंशी वंशीधर को नमक का दरोगा की नौकरी मिल जाती है पंडित अलोपीदीन शहर के प्रसिद्ध व्यापारी है जो की रात को नमक की गाड़ियां लेकर आ रहे थे इन नमक की गाड़ियों का शुल्क उन्होंने नहीं चुकाया था यह बात जैसे ही दरोगा बंशीधर को मालूम चलती है तो वह नमक की गाड़ियों को जाकर रोक लेता है इसके बाद पंडित अलोपीदीन उन्हें रिश्वत की पेशकश करते हैं परंतु बंशीधर इसे ठुकरा देता है पंडित अलोपीदीन के क्रोध के कारण मुंशी वंशीधर की नमक का दरोगा की नौकरी चली जाती है इसके बाद पंडित अलोपीदीन दरोगा बंशीधर की ईमानदारी से प्रभावित होकर उसे अपने यहां पर नौकरी पर रख लेता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *