दोस्तों खासकर संपूर्ण बिहार और उत्तर प्रदेश में छठ पूजा को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है जिससे कि अक्सर छठ पूजा या छठ पर्व के नाम से भी जाना जाता है यह त्योहार दिवाली के कुछ दिन बाद आता है जैसे संपूर्ण बिहार में और उत्तर प्रदेश में खूब धूमधाम से मनाया जाता है आजकल तो यह त्यौहार संपूर्ण भारतवर्ष में भी मनाया जाने लगा है क्योंकि आवागमन के साधन और लोग काम की तलाश में एक स्थान से दूसरे स्थान पर बस गए हैं और इसी वजह से संस्कृति अभी एक जगह से सभी तरफ फैल चुकी है इसलिए अब आजकल छठ पर्व संपूर्ण भारत का एक बहुत बड़ा त्यौहार बन चुका है
और इसे आप संपूर्ण भारत में खूब मनाया जाता है छठ पर्व एक विशेष प्रकार का हिंदू पर्व है जो कि छठी मैया की आराधना के रूप में मनाया जाता है इस दिन छठी मैया का व्रत रखा जाता है और सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है वैसे तो छठ पूजा की शुरुआत बहुत प्राचीन समय से ही बताई जाती है
रामायण काल में भी यह व्रत सीता के द्वारा अपने पति के पाप मुक्ति हेतु किया गया था क्योंकि भगवान राम ने रावण का वध किया था इसलिए रावण ब्राह्मण था इसलिए राम भी पाप के भागी बनने वाले थे इसी पाप की मुक्ति हेतु सीता मैया ने छठी मैया का व्रत किया था ताकि उनके पति राम को रावण वध का कोई पाप ना लगे और इसके बाद महाभारत काल में भी छठ पूजा का वर्णन देखने को मिलता है महाभारत काल में सूर्यपुत्र कर्ण के द्वारा भी छठ की पूजा की गई थी और इसके बाद द्रोपति ने भी छठ की पूजा करके ही वरदान में पांडवों के लिए सारा राजपाट मांग लिया था जोकि दुर्योधन उनसे छिन चुका था इसके बाद में एक कथा और भी प्रचलित है जिसमें एक राजा के कोई भी संतान नहीं थी मगर छठी मैया की कृपा से उसको संतान की प्राप्ति हो गई थी तब उस राजा ने भी उस व्रत को किया था इन्हीं पौराणिक मान्यताओं के अनुसार आज भी आधुनिक काल में छठ पर्व खूब धूमधाम से मनाया जाता है जो कि बिहार और उत्तर प्रदेश में इसकी धुन खूब देखने को मिलती है इस दिन नदियों के घाटों पर जन सैलाब उम्र पड़ता है जो कि पूरी तरह से छठी मैया की भक्ति में डूबे होते हैं सुबह से ही यहां पर घाटों पर अपार भीड़ देखने को मिलती है और छठी मैया भी इन सब की मनोकामना ओं को खूब पूरा करती है छठी मैया की कृपा से ही इनको संतान आदि की प्राप्ति होती है और छठी मैया भी इनको खूब वरदान देती है छठी मैया के भक्त भी साल भर से इस छठ पर्व का इंतजार करते हैं और छठ पर्व के रोज भी व्रत रहते हैं और छठी मैया की पूजा की जाती है इस रोज कोई भी व्यक्ति अपनी नौकरियां काम धंधे को छोड़कर छठ पूजा में जरूर भाग लेता है
ताकि वे छठी मैया से कुछ वरदान स्वरुप मांग सके और छठी मैया को कुछ अर्पित कर सके दोस्तों आज संपूर्ण भारत सहित विश्व के अनेक हिस्सों में भी यह त्यौहार मनाया जाने लगा है क्योंकि हम सब भारतवासी विश्व के कोने-कोने में फैले हुए हैं तो इन त्योहारों की रोनक अब वहां भी फैल चुकी है इसलिए कई हिस्सों में भी विश्व के यह त्यौहार मनाया जाता है आज छठी मैया का प्रभाव समय के साथ बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है
ताकि वे छठी मैया से कुछ वरदान स्वरुप मांग सके और छठी मैया को कुछ अर्पित कर सके दोस्तों आज संपूर्ण भारत सहित विश्व के अनेक हिस्सों में भी यह त्यौहार मनाया जाने लगा है क्योंकि हम सब भारतवासी विश्व के कोने-कोने में फैले हुए हैं तो इन त्योहारों की रोनक अब वहां भी फैल चुकी है इसलिए कई हिस्सों में भी विश्व के यह त्यौहार मनाया जाता है आज छठी मैया का प्रभाव समय के साथ बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है
बल्कि और उसमें और ज्यादा बढ़ोतरी हुई है आज छठी मैया का त्यौहार सभी लोग बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं और छठ पर्व बिहार का तो खास का महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक हैं क्योंकि दिवाली के जस्ट बाद आने वाला यह त्यौहार उनका बहुत ही बड़ा उत्सव होता है इसकी तैयारियां महिलाएं तो खासकर बहुत ही समय पहले करने लग जाती है
जिसके पहले तरीका सामान इकट्ठा अपने घर पर करती है पूजा के लिए सामान इकट्ठा किया जाता है और उसी के साथ सारे तरीके पकवान भी छठ मैया की पूजा के लिए बनाए जाते हैं महिलाएं इकट्ठा होकर तरह-तरह के छठी मैया के गीत भी आती है और पूरा वातावरण मानो भक्ति से सराबोर हो उठता है लगभग 3 से 4 दिन तक चलने वाला यह त्यौहार बहुत ही आकर्षक और सजीला होता है इसमें नदियों के घाटों पर जाकर छठी मैया की पूजा की जाती है और डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देना इसमें विशेष माना गया है आजकल हम आधुनिक जरूर हुए हैं मगर हम अपनी परंपराओं से आज भी उसी प्रकार से जुड़े हुए हैं
आज भी हम तीज त्यौहार विभिन्न प्रकार के पर्व को भलीभांति उसी प्रकार से मनाते आ रहे हैं जैसे कि हमारे पूर्वज मनाया करते थे आज भी छठी मैया के इस पावन त्योहार को हम बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं छठी महिमा की भक्ति में सभी लोग इस प्रकार से रम जाते हैं कि छठी मैया उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी करेगी और छठी मैया भी उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी पूरी करती है तभी तो छठ के इस त्यौहार में दिन दूनी रात चौगुनी श्रद्धालुओं की बढ़ोतरी होती जा रही है सभी श्रद्धालु अपनी श्रद्धा अनुसार व्रत को रखते हैं और अपनी श्रद्धा अनुसार इन सभी विधि-विधान ओं को को अच्छे से संपन्न जरूर करवाते हैं छठ पर्व को लेकर खासकर रेलवे के द्वारा भी तैयारी की जाती है क्योंकि इस समय छठ पर्व पर अपने घर जाने वाले यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलती है क्योंकि छठ पर्व पर तो सभी को घर जाना आने वाली ही होता है
चाहे कोई कितना ही बड़ा या छोटा व्यक्ति क्यों ना हो बे छुट्टी लेकर या अपने काम को छोड़कर घर जरूर जाता है और छठ की पूजा जरूर करता है क्योंकि यही वह समय होता है जब वह अपने परिवार जनों के साथ में उस समय अच्छे से व्यतीत कर सकता है क्योंकि त्यौहार ही ऐसे कारण होते हैं जब हम सभी परिवार वाले आपस में मिल सकते हैं क्योंकि वैसे तो हमें किसी को भी काम से फुर्सत नहीं मिलती है मगर हम त्योहारों के समय ही त्योहारों को मनाने के लिए ही एक साथ सब लोग इकट्ठा हो पाते हैं
और हम अपने त्योहारों को अच्छे से मना सकते हैं छठी मैया की महिमा इतनी अपार है कि इनकी जितना गुणगान किया जाए उतना कम होगा छठी मैया सभी लोगों को अपने उपकार स्वरूप सब कुछ भरपूर देती है और खासकर छठी मैया का त्यौहार तो बिहार का प्रमुख त्योहारों में से एक है इस दिन तरह-तरह के पकवान घर पर बनाए जाते हैं और छठी मैया की पूजा की जाती है इस दिन व्रत जरूर रखा जाता है छठी मैया का पर्व हर साल की तरह इस साल भी बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है और सभी लोग अपने घरों की ओर जा रहे हैं खासकर ट्रेनों में भी काफी भीड़ देखी जा रही है छठ पर्व को लेकर क्योंकि सभी लोग अपने घर पर जा रहे हैं क्योंकि उन्हें छठ पर्व अच्छे से मनाना है अपने घर पर जाकर क्या आप भी इस बार छठ पर्व को लेकर अपने घर पर जा रहे हो या नहीं हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा
और हम अपने त्योहारों को अच्छे से मना सकते हैं छठी मैया की महिमा इतनी अपार है कि इनकी जितना गुणगान किया जाए उतना कम होगा छठी मैया सभी लोगों को अपने उपकार स्वरूप सब कुछ भरपूर देती है और खासकर छठी मैया का त्यौहार तो बिहार का प्रमुख त्योहारों में से एक है इस दिन तरह-तरह के पकवान घर पर बनाए जाते हैं और छठी मैया की पूजा की जाती है इस दिन व्रत जरूर रखा जाता है छठी मैया का पर्व हर साल की तरह इस साल भी बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है और सभी लोग अपने घरों की ओर जा रहे हैं खासकर ट्रेनों में भी काफी भीड़ देखी जा रही है छठ पर्व को लेकर क्योंकि सभी लोग अपने घर पर जा रहे हैं क्योंकि उन्हें छठ पर्व अच्छे से मनाना है अपने घर पर जाकर क्या आप भी इस बार छठ पर्व को लेकर अपने घर पर जा रहे हो या नहीं हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा