कक्षा 11 अंग्रेजी का वार्षिक पेपर 2023
हेलो प्यारे विद्यार्थियों स्वागत है आप सभी का एक और नए ब्लॉग में आज के इस ब्लॉग में हम यहां पर वार्षिक परीक्षा कक्षा 11 का अंग्रेजी विषय का पेपर और उसका फुल सॉल्यूशन देखने वाले हैं इसलिए आप सभी लोग इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि आपको इसी ब्लॉग में वार्षिक परीक्षा कक्षा 11 का आपका अंग्रेजी विषय का पूरा प्रश्न पत्र और उसका पूरा सॉल्यूशन उपलब्ध करवाया जाएगा
अब वार्षिक परीक्षा शुरू हो चुकी है और लगभग आपके एक दो पेपर भी हो गए हैं और आपका अगला पेपर अंग्रेजी का है तो आज हम यहां पर आपको आपका अंग्रेजी का पूरा प्रश्न पत्र और उसका सलूशन बताने वाले हैं कि किस प्रकार का आपका पूरा अंग्रेजी का प्रश्न पत्र आपसे पूछा जाएगा और इसका सलूशन आपको किस प्रकार से पूरा कंपट कर लेना चाहिए देखिएगा में यहा पर आपको पूरा प्रश्न पत्र और उसका सलूशन बताने वाला हूं और कैसे आप इस पेपर को डाउनलोड कर सकते हो यह भी यहीं पर बताने वाला हूं
कैसा आएगा कक्षा 11 अंग्रेजी का पेपर
तो चलिए समझते हैं कि आखिरकार कक्षा 11 अंग्रेजी का पेपर आपका किस प्रकार का परीक्षा में पूछा जाएगा और इसका सलूशन आपको किस प्रकार से पूरा कंपलीट कर लेना चाहिए
सबसे पहले आज मैं यहां पर आपको बता देना चाहता हूं कि कक्षा 11 अंग्रेजी का पेपर कुल 80 अंक का होगा जिसमें कुल 15 प्रश्न आपसे पूछे जाएंगे और मैं अब आगे आपको यहां पर आपके पूरे पेपर को बताने वाला हूं जिससे कि आपको यह अच्छे से समझ में आ सके कि आपके पेपर के कौन से हिस्से में क्या चीज पूछी जा रही है क्योंकि प्यारे विद्यार्थियों अधिकतर कक्षा 11वीं और या कोई सी भी कक्षा हो सभी को अंग्रेजी विषय काफी ज्यादा कठिन महसूस होती है कई बच्चे ऐसे भी होते हैं जो कि अंग्रेजी में प्रश्न उत्तर याद नहीं कर पाते हैं मगर बच्चों की अंग्रेजी में बढ़ती हुई घटनाएं को देखते हुए स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने भी अब आप के अंग्रेजी के पेपर में काफी सरल चीजें कर दी है जिसमें कि आप से पैसेज पूछे जाते हैं नोट मेकिंग समरी पूछी जाती है और अंग्रेजी की ग्रामर पहुंची जाती है अगर आप लोग इनको अच्छे से तैयार कर लेते हो तो आपको अंग्रेजी में पास होना बिल्कुल ही सरल लगने लगेगा इसके नीचे प्यारे विद्यार्थियों मैंने आपको आपकी अंग्रेजी की संपूर्ण ग्रामर की तैयारी हेतु कुछ वीडियोस की लिंक दी है आप सभी लोग यहां से इन वीडियोस को अच्छे से जरूर देख लें क्योंकि प्यारे विद्यार्थियों इस वीडियोस की जो ग्रामर है वह कक्षा ग्यारहवीं अंग्रेजी के पेपर में बिल्कुल ही 100% आप से पूछी जाएगी
कक्षा 11 अंग्रेजी के पेपर में 100% आने वाली ग्रामर इतनी सरल कि बच्चा भी सीख लेगा 👇
☝️ ऊपर प्यारे विद्यार्थियों जो वीडियो लिंक मैंने उपलब्ध करवाया है आप लोग यहां से नोट मेकिंग समरी सो देट इफ और अनलेस सभी वीडियोस को आप लोग अच्छे से जरूर देख लें क्योंकि प्यारे विद्यार्थियों यह सभी ऐसे वीडियो है जिसमें मैंने आपकी कक्षा 11 की अंग्रेजी की ग्रामर को बहुत ही सरल तरीके से समझाया है
अब इसके बाद में प्यारे विद्यार्थियों बात करते हैं कि आपका पेपर कैसा आएगा तो आप लोग यहां पर इसको पूरा पढ़कर जरूर जाएं क्योंकि मैं यहां पर आपको कक्षा 11 अंग्रेजी का पूरा का पूरा पेपर और उसका फुल सोल्यूशन भी आपको इसी ब्लॉग में देने वाला हूं
वैसे तो कक्षा 11 अंग्रेजी की तैयारी आपने बहुत ही अच्छे से कर ली होगी मगर आपके मन में यह जिज्ञासा जरूर होगी कि हमारा कक्षा 11 का अंग्रेजी का पेपर किस प्रकार का पूछा जाएगा और इसका सलूशन हमें किस प्रकार से लेकर आना होगा तो चलिए अब आगे पढ़ते हैं और देखते हैं और समझते हैं कि कक्षा 11 का आप का अंग्रेजी का पेपर किस प्रकार का आपसे पूछा जाएगा और इसका सॉल्यूशन आपको किस प्रकार से पूरा कंपट कर लेना होगा
तो देखेगा प्यारे विद्यार्थियों पर मैंने आपको कक्षा 11 अंग्रेजी का आप का वार्षिक परीक्षा का प्रश्न पत्र उपलब्ध करवा दिया गया है आपका जो वार्षिक परीक्षा का प्रश्न पत्र आपकी परीक्षा में पूछा जाएगा उस पेपर का पैटर्न बिल्कुल सेम टू सेम इसी के जैसा होगा मगर प्यार विद्यार्थी उसमें प्रश्न अलग चेंज हो सकते हैं क्योंकि प्यारे विद्यार्थी इस बार आपको पता है कि आपके जो प्रश्न पत्र पूछे जा रहे हैं वह अलग अलग से पेपर में अलग-अलग जिलों में अलग-अलग पूछे जा रहे हैं इसलिए आप सभी लोग इसको केवल और केवल रिवीजन के तौर पर ही ले और हो सकता है कि प्यार विद्यार्थी आपके जिले में आपको इसी प्रकार का पूरा का पूरा क्वेश्चन पेपर देखने को मिल जाए मगर प्यारे विद्यार्थी आप सभी लोग इसको असली क्वेश्चन पेपर ना समझे क्योंकि प्यारे विद्यार्थी इस क्वेश्चन पेपर को मैंने आपको आपके रिवीजन के लिए उपलब्ध करवाया है और हो सकता है कि प्यारे विद्यार्थियों आपको आपका पेपर बिल्कुल इसी प्रकार का भी मिल जाए तो यहां पर मैंने आपको पूरा का पूरा प्रश्न पत्र और उसका पूरा सॉल्यूशन उपलब्ध करवा दिया है तो आप सभी लोग इसको अच्छे से जरूर देख लें और अच्छे से समझ ले |
इस पोस्ट को आप अपने सभी दोस्तों तक जरूर पहुंचा दें क्योंकि प्यारे विद्यार्थियों हो सकता है कि पूरा का पूरा यह वायरल क्वेश्चन पेपर ही आपको परीक्षा में देखने को मिल जाए