दोस्तों रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम का पवित्र त्यौहार होता है जिसमें एक बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई भी अपनी बहन की रक्षा का प्रण लेता है मगर दोस्तों आजकल की आधुनिक परिवेश में हम रक्षाबंधन के त्यौहार को कैसे मनाए यह एक हमेशा कोतुहल क विषय बना रहता है जी हां दोस्तों अन्य जगह पर तो हम आधुनिकता ला चुके हैं पर क्या त्यौहार भी हमें आधुनिकता के साथ में मनाने चाहिए तो दोस्तों चलिए शुरू करते हैं आज के इस लेख को विस्तार से और समझते हैं कि रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार हमें किस प्रकार से मनाना चाहिए और क्या गिफ्ट देना चाहिए
तो दोस्तों सबसे पहले तो आप सभी को रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं चलिए अब शुरू करते हैं विस्तार से तो दोस्तों रक्षाबंधन का यह पवित्र त्यौहार सदियों पहले से मनाया जाता रहा है यह हिंदुओं का बड़ा ही पवित्र त्यौहार है जिसमें बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है और भाई भी अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लेता है मगर क्या हम भी रक्षाबंधन को मनाने में आधुनिकता ला सकते हैं तो दोस्तों जितनी भी आधुनिकता हैं यह विज्ञान की देन है और इसमें हमारी परंपराओं को तोड़ा है जिस वजह से हम त्योहारों को पहले की तरह ना सेलिब्रेट करते हुए कुछ आधुनिक रूप से हम इसे सेलिब्रेट करने की सोचते हैं जिससे कि हम इसको और ज्यादा रोचक बना सके मगर दोस्तों त्यौहार जो है मुख्य रूप से धर्म से जुड़ा हुआ विषय है तो इसलिए हमें परंपरागत रूप से रीति रिवाज के अनुसार ही मनाया जाना चाहिए जिससे कि हमारे बड़े बुजुर्गों द्वारा निर्धारित की गई परंपराएं भी पूरी हो सके और हम अच्छे से त्योहार भी मना सके दोस्तों परंपरागत रूप से त्यौहार मनाने पर ही हमारे मन और दिल को सुकून मिलता है जी हां दोस्तों क्योंकि आप स्वयं सोच सकते हो कि हम इसमें और क्या आधुनिकता ला सकते हैं क्योंकि दोस्तों आपने यह देखा होगा कि दीपावली जैसे दियो के बिना अधूरी है उसी तरह से रक्षाबंधन का त्योहार भी रक्षा सूत्र के बिना अधूरा है पर दोस्तों आजकल मार्केट में तरह-तरह के रक्षा सूत्र भी आ गए हैं खासकर तो छोटे बच्चों के लिए तो डोरेमोन ना जाने और कितने प्रकार की कार्टूनों के ऊपर भी राखिया बनी जा चुकी है क्योंकि दोस्तों राखियों का भी एक बड़ा बाजार है और उनको भी इसी समय पर अपने सीजन करना है और अच्छे पैसे कमाने हैं मगर दोस्तों हमें इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि हमारी राखी यानी की रक्षा सूत्र ना तो ज्यादा महंगा हो और ना ही दिखावा पूर्ण हो जिससे कि हम इस परंपराओं को निभा सके अधिकतर दोस्तों मार्केट में देखा जाता है कि रक्षाबंधन के समय सोने और चांदी की राखियां भी देखने को मिलती है जी हां दोस्तों ऐसे में बहनें अपने भाइयों को खुश करने के लिए चांदी की राखियां खरीद ती है कि चांदी की राखी पाकर मेरा भाई कुछ होगा मगर नहीं बहनों अगर आपने अपने भाई की कलाई पर बड़े ही प्यार से एक रेशम का धागा भी बांधा होगा तो भाई उसी में ही खुश हो जाएगा |
और अब बात आती है दूसरी तरफ की जी हां भाई जी यह सोचता है हमेशा कि वह अपनी बहन को क्या गिफ्ट दें जिससे कि उसकी बहन ज्यादा खुश हो सके जी हां दोस्तों हर एक भाई की एक ख्वाहिश होती है कि वह अपनी बहन को एक ऐसा गिफ्ट दें जिससे कि वह बहन को खुश कर सके इसके लिए भी कई सारे भाई ऐसे होते हैं जो महंगे महंगे गिफ्ट अपनी बहनों के लिए खरीदते हैं कोई मोबाइल फोन गिफ्ट करता है कोई कार गिफ्ट करता है या कोई गहने गिफ्ट करता है मगर दोस्तों आपकी बहन भी आपके प्यार के गिफ्ट की भूखी है यानी कि अगर आपने उसके साथ में लाड प्यार और दुलार किया और अच्छे से आप उनके साथ में रहोगे तो यही उनके लिए सबसे बड़ा गिफ्ट होगा क्योंकि दोस्तों अधिकतर ऐसा देखा जाता है कि भौतिक सुख सुविधाएं और प्यार दुलार में जमीन आसमान का अंतर होता है भौतिक सुख सुविधाएं हमें कुछ समय तक के लिए सुख जरूर दे सकती है पर दोस्तों जो मन को शांति मिलती है वह अपने लोगो का अपार प्यार और स्नेह पाकर ही मिलती है अगर दोस्तों आपको अपनी बहन के लिए गिफ्ट देना है और आप यह सोच रहे हैं कि हम उन्हें क्या गिफ्ट दे तो सबसे पहले आपको थोड़ा सा यह सोचना होगा कि बहन की पसंद क्या है और वह किस चीज को पसंद करती है और किसे वह ना पसंद करती है इसी के साथ साथ में आप उसकी जरूरत को भी ध्यान में रख सकते हो हो सकता है कि फिलहाल अपनी बहन को किसी प्रकार की चीज की ज्यादा आवश्यकता हो तो इस प्रकार से भी आप अपने गिफ्ट का चयन कर सकते हो जैसे कि हो सकता है कि कुछ समय पहले बहन नया फोन लेने की सोच रही हो और आपको यह बात भी पता हो और दोस्तों अगर आप ऐसे में उसको नया फोन ले कर दे दोगे तो वह ज्यादा खुश होगी जी हां दोस्तों इसी प्रकार अगर आपकी बहन कुछ ऐसी चीजों में विश्वास करती है जैसे कि धार्मिक ग्रंथों और पुस्तको में तो आप उन्हें यह भी खरीद कर दे सकते हैं यदि दोस्तों आप अपनी बहन को गिफ्ट देते समय अगर आपकी बहन की जरूरत और पसंद ना पसंद का ध्यान रखोगे तो यह गिफ्ट आपकी बहन को ज्यादा पसंद आएगा दोस्तों रक्षाबंधन और भाई बहन के ऊपर यह लिखा गया लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा आपको पुनः भाई-बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं आप सभी भाई-बहन खुशी रहे निरोग रहे और अच्छे से रक्षाबंधन के त्यौहार को मनाएं जय हिन्द जय भारत